Friday, July 8, 2011

गज़ल

ये जो गफलतों के दरम्याँ कुछ नया- नया सा है 
ये क्या है जो कदमों तले कुछ आशमां सा है?  

ये जो मेरे साथ तूं है, जैसे कि देजा-वू है 
जो हो रहा है अब, जरा हुआ-हुआ सा है.

जो सोचता हूं, जैसे पहले हो चुका सा हो 
जो कह रहा हूँ सब जरा बयां-बयां सा है.

ये सब तेरा कमाल है या मेरा ख्याल है 
कुछ तो है कि बिन पिए नशा-नशा सा है.

गूंजते है फिजा में सजदे किसके नाम के 
असर है मेरे इल्म का कि तूं खुदा सा है?

3 comments:

Aditya Mani Jha said...

Behtareen :) Especially liked the reference to deja vu!

Avimuktesh said...

dhanyawad :)

Phoenix said...

Aisa lag rha hai jaise Dejavu ki Taareeg mein likha ho...

Par shayad yeh jaldi khatm ho jata hai... isme kuch aur panktiyaa bhi daali jaa sakti thi :)