Sunday, January 9, 2011

ग़ज़ल

बना के हसीं दर्द-ए-दिल नज्मों में उतारे थे कभी
इतनी खुशरंग थीं ये दिल कि दरारें भी कभी.

किसकी साजिश है कि पसरे हैं बेरूह अँधेरे
अपने सजदों में असर था कि उजाले थे कभी.

इतना नाआशना होकर भी न गुज़रो लोगों
इसी शहर में चर्चे थे हमारे भी कभी.

ठंडी राख को हकीकत समझ बैठे हो
जानोगे 'गर देखोगे जलने के नज़ारे भी कभी.

4 comments:

Unknown said...

nice one buddy

Gujjar gaye jammane tere issi uljahan mein
kabhi tuu najam tha mahfilee amm mein to kabhi lau tha diya charagoo mein ..
Tere uljhan mein bhi tharaaw se hai, sab kuch naya sa hai tere is jamane mein.

Letters to Soul... said...

ठंडी राख को हकीकत समझ बैठे हो
जानोगे 'गर देखोगे जलने के नज़ारे भी कभी.

mast hai :)

Letters to Soul... said...
This comment has been removed by the author.
Manish Kumar said...

निःशब्द...................